PCC Uttarakhand meeting today, many officials including state president will be present
अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2022- अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सरस्वती इन वैंक्वट हॉल निकट कपिसा पेट्रोल पंप धारानौला अल्मोड़ा में दोपहर 2 बजे से एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़,नैनीताल,बागेश्वर,चम्पावत एवं जनपद चमोली के पूर्व सांसद,सांसद प्रत्याशी 2019, विधायकगणों,पूर्व विधायकगणों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशीगणों,पी.सी.सी. सदस्यों,प्रदेश पदाधिकारियों,जिला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष,मेयर,वर्तमान व पूर्व नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष,जिला/महानगर अध्यक्षगणों,ब्लाक/नगर अध्यक्षगणों,अनुषांगिक संगठनो,विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।