पौड़ी के जवान की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत, परिवार में गहरा दुख

लद्दाख क्षेत्र में ड्यूटी करते हुए, पौड़ी के सैनिक ने हार्ट अटैक की वजह से अनित्य जीवन को अलविदा कह दिया। इस असाधारण परिस्थिति ने…

IMG 20240405 WA0026

लद्दाख क्षेत्र में ड्यूटी करते हुए, पौड़ी के सैनिक ने हार्ट अटैक की वजह से अनित्य जीवन को अलविदा कह दिया। इस असाधारण परिस्थिति ने सैनिक के परिवार में गहरा दुख और शोक का माहौल बना दिया है। उनकी पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि आज यानी शुक्रवार को अलकनंदा नदी के तट पर स्थित इन्तकनॉलोजिकल इंस्टीट्यूट में आयोजित होगी।

बता दें , विकास खंड खिर्सू के कुसली गांव के निवासी संजय, बीते 13 साल से भारतीय सेना में 14 गढ़वाल राइफल में सेवारत रहते हुए लेह-लद्दाख में तैनात थे।

उनके चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि तीन अप्रैल को संजय को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार, समूचे समुदाय और सेना में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बताया जा रहा है कि संजय की पत्नी मोनिका रावत एक गृहिणी है, जिनके साथ एक पांच साल की बेटी और एक छह माह का बेटा भी हैं। उनके पिताजी राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनका छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भी भारतीय सेना का हिस्सा है। चाचा श्रवण सिंह और मोहन सिंह किसान हैं साथ में निजी नौकरी भी करते हैं।