Patwari-Lekhpal Exam: अब हर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी अलग—अलग ,जाने आपके जिले की कब होगी परीक्षा

उत्तराखण्ड में Patwari-Lekhpal Exam को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट यह है कि अब हर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अलग—अलग दिनों…

Ukpsc

उत्तराखण्ड में Patwari-Lekhpal Exam को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट यह है कि अब हर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अलग—अलग दिनों में आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को अपनी अनिवार्य शैक्षिक अर्हता के सभी अभिलेख, अधिमानी अर्हता के सभी अभिलेख,आरक्षण का प्रमाणपत्र, शारीरिक मानक में छूट का प्रमाणपत्र लाना होगा। सभी अभिलेखों की दो प्रतियां जो कि स्वप्रमाणित हो, साथ में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए आयोग परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।आयोग ने 1781 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड में Patwari-Lekhpal Exam के अभिलेख सत्यापन, शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा की तिथियां जारी की हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के परीक्षा भवन में अभिलेख सत्यापन होगा। पुलिस लाइन हरिद्वार में शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा आयोजित होगी।आयोग ने एडमिट कार्ड भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।


जाने आपके जिले की कब होगी परीक्षा

जिले का नामअभिलेख सत्यापन की तारीखशारीरिक दक्षता, मानक परीक्षा की तारीख
Almora And chamoli 1 May 20232 May 2023
Pauri Garhwal25 April 202326 April 2023
Bageshwar24 April 202325 April 2023
Pithoragarh And Tehri 2 May 20233 May 2023
Dehradun24 April 202325 April 2023
Haridwar4 May 20235 May 2023
Udham Singh Nagar3 May 20234 May 2023
Rudraprayag and Uttarkshi 27 april 202328 april 2023
Nainiital and Champawat 26 April 202327 April 2023