पत्रकार एवं सामाजिक हित के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे)

चंपावत। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को लधियाघाटी क्षेत्र के सिक्खों के पवित्र स्थल रीठासाहिब में सम्पन्न हुई।संगठन के जिला कार्यकारिणी…

IMG 20190421 WA0003

चंपावत। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को लधियाघाटी क्षेत्र के सिक्खों के पवित्र स्थल रीठासाहिब में सम्पन्न हुई।संगठन के जिला कार्यकारिणी चम्पावत के जिला अध्यक्ष जगदीश राय एवं सचिव मनोज राय के संचालन मैं जिला कार्यकारिणी चम्पावत के पत्रकारों द्वारा पत्रकार हितों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य अतिथि तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट तथा अन्य पत्रकारों द्वारा सांगठनिक मजबूती पर बल देने,पत्रकार सुरक्षा,इमरजेंसी फण्ड,मीडिया हेल्पलाइन चलाने तथा पत्रकारों के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही संगठन की पिछली कई बैठकों से लगातार अनुपस्थित रह रहे सदस्य की निंदा करते हुए कड़े फैसले लेने की बात कही। पत्रकार संघ की बैठक के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा भट्ट को कृपाण भेंट कर आशीर्वचन दिया।साथ ही विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा द्वारा समस्त पत्रकारों को रीठा आगमन पर स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक मैं प्रदेश महामंत्री सुरेश पाठक, डॉ. मदन मोहन पाठक, धन सिंह, दया जोशी तथा चम्पावत कार्यकारिणी के नवल जोशी, गौरी शंकर पंत, सुरेन्द्र राज लडवाल, दीपक बोहरा, सुरज बोहरा, आशीष पांडेय, भगवान राम, हेम बहगुणा, सुरेश गड़कोटी, धीरज गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।