पत्रकार हर्षवर्धन पांडे को (Father death) पितृ शोक

Father death

Pithoragarh

अल्मोड़ा, 07 मई 2021- पत्रकार हर्षवर्धन पांडे के पिता बिशन दत्त पांडे का निधन (Father death) हो गया है। वह 85 वर्ष के थे।

Father death

16 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डोज दी गई थी। और इसके बाद से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और आज दिन में 3 बजे के करीब उन्होने दम तोड़ दिया। वह कोटद्वार में अपने छोटे पुत्र के साथ थे। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय पांडे (Father death) अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाँक के पाटिया के मूल निवासी थे।

उनके निधन पर (Father death) पत्रकारों, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उत्तरा न्यूज़ भी दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है और दिवंगत आत्मा के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता है।

यह भी पढ़े….

Corona Update– अल्मोड़ा के लिये सोमवार को रही राहत, आये इतने नये मामले

Almora- नहीं रहे शिक्षक अनिल पुनेठा, कोविड अस्पताल में ली अंतिम सांस

उत्तरा न्यूज़ कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, इसमें वर्चुअल रूप से जुड़े हिमांशु लटवाल, डा. पुष्कर बिष्ट, प्रमोद जोशी, भूमिका भंडारी, पारस कांडपाल, विभु कृष्णा, हिमानी बोहरा, कुंडल चौहान आदि लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos