देहरादून, 19 अप्रैल 2021- प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है। अब संक्रमण के लक्षण (Patients with symptoms) वालें मरीजों का रिर्पोट आने से पूर्व ही उपारात्मक दवाईयां शुरू कर दी जाएंगी।
ऐसे मरीजों (Patients with symptoms) को एक उपचारत्मक किट दिया जाएगा जिसमें कोरोना के उपचार में दी जाने वाली जरूरी दवाईयां रखी जाएगी जिन्हें किट में रखे गए पर्चे के अनुसार लेना होगा।
corona virus in almora: महिला अस्पताल में कोविड जांच कराने आई महिला निकली पॉजिटिव
स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत जांच के लिए आए लक्षणों वालें मरीजों (Patients with symptoms) को यह किट दे दी जाएगी।
बताते चले कि जिस तरह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उसे देखते हुए जांच भी तेजी से की जा रही है। कई बार बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों की जांच रिर्पोट देर से आ रही है ऐसे में लक्षणों वाले मरीजों (Patients with symptoms) को समय पर उपचार नहीं मिलने की संभावना बढ़ रही है।
ऐसी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को यह आदेश जारी कर दिया है।
Breaking news- यहां युवक ने फांसी लगाकर दी जान (Suicide), आत्महत्या की घटना की बनाई वीडियो
इस उपचारात्मक किट में दवाओं के प्रयोग करने की विधि, मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने की हिदायत, सैनेटाइजेशन और देह की दूरी बनाए रखने की जानकारी भी होगी।
अल्मोड़ा में जिलें के चार इंट्री क्षेत्रों में होगी कोरोना (corona) जांच, फिर संचालित होंगे कोविड केयर सेंटर- डीएम ने दिए निर्देश
किट में यह होंगी दवाएं—
1- आइवरमेक्टिन, 2- एजिथ्रोमाइसिन, 3- डोक्सी, 4- क्रोसिन 650, 5- लिम्सी (विटामिन सी), 6- जिंकोनिया, 7- कैलसिरोल सचेट
यह रहेगी सलाह—
दिन में 3-4 लीटर पानी पिएं, दिन में कम से कम 3 बार भाप लें, 8 घंटे की नींद लें, 45 मिनट का व्यायाम करें, समय-समय पर आक्सीजन का स्तर चेक करते रहें।
यहां देखें आदेश—–