1192 new patient of Corona found in Uttarakhand on Thursday reached 37139
देहरादून, 17 सितंबर 2020- गुरुवार को उत्तराखंड में 1192 नए मरीज(patient of Corona) डिटेक्ट हुए हैं|
हांलाकि पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हो गई जबकि 533 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं|
स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में यह बात कही गई है| रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 460 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को देहरादून में 430 ,हरिद्वार 139,नैनीताल में 203 और उधम सिंह नगर में 117 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले,
इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 37139 हो गयी है , 24810 उत्तराखंड में लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, और अभी भी 11714 कॉविड के एक्टिव केस है , हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 66.80 प्रतिशत हुआ है|
पिछले 2 वर्ष से अधिक समय से उत्तरा न्यूज ने अपनी क्षमता के मुताबिक कार्य करने का प्रयास किया है और संसाधनों की कमी के कारण हम किसी तरह से पोर्टल को चला पा रहे है। आपसे निवेदन है कि उत्तरा न्यूज की आर्थिक मदद करें और निष्पक्ष पत्रकारिता को खड़ा करने में मदद करें। <form><script src="https://checkout.razorpay.com/v1/payment-button.js" data-payment_button_id="pl_FrvTyY3RVDRD7Y"> </script> </form>