कोरोना अपडेट — कोविड अस्पताल (Covid Hospital) अल्मोड़ा में भर्ती मरीज को किया गया हल्द्वानी रैफर

patient admitted in Covid Hospital Almora referred to Haldwani higher center अल्मोड़ा। बेस अस्पताल अल्मोड़ा स्थित कोविड (Covid Hospital) अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत…

patient admitted in Covid Hospital Almora referred to Haldwani higher center

अल्मोड़ा। बेस अस्पताल अल्मोड़ा स्थित कोविड (Covid Hospital) अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है।

कुछ दिन पूर्व बाहरी क्षेत्र से आये एक प्रवासी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे कोविड अस्पताल (Covid Hospital) अल्मोड़ा भर्ती कराया गया था।

आज उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। सुबह 10:30 बजे के आसपास उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में बने कोविड अस्पताल के लिये भेज दिया गया।

बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचसी गड़कोटी ने बताया कि मरीज को बेहतर उपचार के लिये हल्द्वानी कोविड अस्पताल के लिये ​रैफर कर दिया गया है। अल्मोड़ा में 45 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाये गये है जिन्हे कोविड अस्पताल अल्मोड़ा भर्ती कराया गया है। इनमें से 2 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।


अल्मोड़ा में अभी तक कोरोना जांच के लिये 831 सैम्पल भेजे गये है। जिसमें से 702 निगेटिव आये है। जबकि 63 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। 84 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बांकि है। रविवार को भी अल्मोड़ा से 19 सैंपल जांच के लिये भेजे गये है।

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

जिले में ​रविवार को 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इनमें तहसील रानीखेत के 8 , तहसील चौखुटिया के 4, तहसील द्वाराहाट के 3, तहसील जैंती और अलमोड़ा के 1-1 के अलावा उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल है।