पाटी में बारिश ने रोकी लोगों की राह

पाटी सहयोगी:- पाटी तहसील के अन्तर्गत शनिवार रात से लेकर अभी तक भारी बारिश होने के कारण लोग अपने गंतव्य स्थल तक नहीं जा पा…

IMG 20190818 WA0069
IMG 20190818 WA0069


पाटी सहयोगी:- पाटी तहसील के अन्तर्गत शनिवार रात से लेकर अभी तक भारी बारिश होने के कारण लोग अपने गंतव्य स्थल तक नहीं जा पा रहे हैं। वहीं देवीधुरा मेले में भी रौनक फीकी पड़ गयी है। खरीदारों के ना पहुंचने से बाहर से आते व्यापारी भी मायूस हैं। वहीं बारिश के कारण सड़क मूलाकोट रेंगलबेंड में कई जगह मलबा, पत्थर आने से लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हैं। प्रशासन की मशीनें कहीं नहीं दिख रही हैं। वहीं टैक्सी वाहनों वाला अल्टो कार में मानक से ज्यादा सवारी ढोई जा रही हैं पर देखने वाला कोई नहीं है।