Patanjali Health Center started in Lakshmeshwar, Almora, BJP State Vice President Kailash Sharma inaugurated it
अल्मोड़ा, 16 जनवरी 2024- पंतजलि आरोग्य केन्द्र का उद्घाटन समारोह लक्ष्मेश्वर बाईपास के समीप हुआ।
प्रतिष्ठान का शुभारंभ अल्मोड़ा के पूर्व विधायक वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर शर्मा ने स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी बनवाया। इस दौरान उन्होंने इस कार्ड के माध्यम से खरीद का लाभ भी उठाया।प्रतिष्ठान की ओर से बताया गया कि कार्ड के माध्यम से 5% से 7% छूट व 50000 का लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलेगा।
इस केंद्र में आटा, चावल, तेल, पतंजलि शक्तिवर्द्धक प्रॉडक्ट्स, आटा नूडल्स, मेरी बिस्फुस्स, पोहा, मलका मसूर दाल, पंतजलि बेसन एलोविरा जेल’, बाडीलोशन, दन्त कान्ति आदि उत्पादों की खूब बिक्री भी हुई।
कार्यक्रम में अरविंद बिष्ट, भैरव गोस्वामी, मनीष जोशी, निवर्तमान सभासद अमित साह (मोनू), हेम चन्द्र जोशी, निवर्तमान सभासद सौरभ वर्मा, महेश बिष्ट, मनोज बिष्ट (भय्यू), ईश्वर उपाध्याय, मनोज जोशी, संतोष जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।