रेल में अब व्हाट्सऐप से भी भोजन मंगवा सकेंगे यात्री

दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रा सुविधाओं को बेहतर करने और ई-कैटरिंग को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को भोजन बुक कराने के लिए व्हाट्सऐप नंबर…

Women will also get reserved seats in Indian Railways, security will also be taken care of.

दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रा सुविधाओं को बेहतर करने और ई-कैटरिंग को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को भोजन बुक कराने के लिए व्हाट्सऐप नंबर शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार रेल यात्री जल्द ही आईआरसीटीसी के व्हाट्सएप नंबर 870001323 पर अपना पसंदीदा भोजन बुक करा सकेंगे।

बताते चलें कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीकी से युक्त व्हाट्सएप नंबर पर रेल यात्री खाने से जुड़ी शिकायतें-सुझाव भी दर्ज करा सकेंगे।