उत्तराखंड में 7 घंटे तक फंसे रहें यात्री, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर अब भी जारी है वहीं भारी बारिश के चलते कई संपर्क मार्ग भूस्खलन से लगातार बाधित हो रहे…

Passengers were stranded for 7 hours in Uttarakhand, SDRF rescued them

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर अब भी जारी है वहीं भारी बारिश के चलते कई संपर्क मार्ग भूस्खलन से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने घाट पिथौरागढ़ मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास रात को फंसे करीब 400 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया।

जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास देर शाम से कई यात्री फंसे हुए हैं। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में तत्काल मौके लिए रवाना हुई। टीम ने मार्ग पर भूस्खलन के चलते फंसे करीब 400 से ज्यादा लोगों को देर रात तक सकुशल रेस्क्यू किया।

टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर की मदद से निकालकर दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा गया। वहीं, यात्री करीब 7 घंटे तक मार्ग पर फंसे रहे। वहीं, मुख्य मार्ग पर फिर से मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था। जिसको जेसीबी की सहायता से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।