एेसे में पर्यटक पहाड़ आएं तो कैसे आएं
शीतलाखेत को एनएच से जोड़ने वाला मार्ग है खस्ताहाल
अल्मोड़ा- उत्तराखंड को पर्यटन राज्य बनाने व पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भले ही हर सरकार के वादे में रहा हो पर हकीकत इससे एकदम उलट है| ताजी बानगी पर्यटन स्थल शीतलाखेत को हलद्वानी अल्मोड़ा राजमार्ग से जोडऩे वाले काकडी़घाट मटीला शीतलाखेत मोटर मार्ग की है| इसकी दयनीय दशा साफ बता रही है कि पर्यटन प्रदेश में ऐसी सड़कों पर कौन पर्यटक आना चाहेगा? जानकारी के अनुसार यह सड़क पिछले पाँच साल से सोलिंग व डामरीकरण के इंतजार में है |
शीतलाखेत स्याही देवी के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने पर्यटक आना चाहते हैं परन्तु इस तरह की सडकों के चलते पर्यटक आगे निकल जाते हैं । इससे जहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क सुविधा से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है| बरसात में इस सड़क से वाहन लेकर गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है| सड़क के प्रति उदासीनता से लोगों में गहरा आक्रोश है| दोपहिया वाहन आए दिन इस सड़क पर रपट कर चोटिल हो रहे हैं|