बागेश्वर। बागेश्वर उप चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। वह 16 अगस्त को नामांकन करेंगी।
बताते चलें कि इस सीट से उनके पति चंदन राम दास 2022 के चुनाव में विधायक चुने गए थे, को उनका निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी। अब भाजपा ने उनकी पत्नी को विधानसभा उप चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्वती दास 16 अगस्त को अपना नामांकन कराएंगी।बागेश्वर में उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे।