केवी अल्मोड़ा(KV Almora) में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Participants of various programs were rewarded in KV Almora अल्मोड़ा,15 जून 2023- जी-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित जनभागीदारी…

Screenshot 20230615 183315 1

Participants of various programs were rewarded in KV Almora

अल्मोड़ा,15 जून 2023- जी-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित जनभागीदारी कार्यक्रम 20-23 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 1जून से 15 जून 2023 तक केंद्रीय विद्यालय(KV Almora) संगठन क्षेत्रीय कार्यालय (केंद्रीय विद्यालय संगठन) देहरादून के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

KV Almora

भाषण, प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, फिल्म प्रदर्शन, कहानी लेखन, रंगोली, वाद विवाद, रैली (जनजागरूकता), जनभागीदारी कार्यशाला एवं कविता वाचन प्रतियोगिताए संपन कराई गई जिसमे विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।


रंगोली प्रतियोगिता में स्नेहा भट्ट ने प्रथम माक्षी पाण्डेय ने द्वितीय एवं अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाद विवाद प्रतियोगिता में माक्षी पाण्डेय ने प्रथम, रितेश भंडारी ने द्वितीय एवं रितिज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कहानी लेखन प्रतियोगिता में आशमी मिश्रा ने प्रथम, राघव ने द्वितीय एवं आदिश्रे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


कविता वाचन प्रतियोगिता में रक्षिता जोशी ने प्रथम, भाव्या साह ने द्वितीय एवं धैर्य बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नारा लेखन प्रतियोगिता में धैर्य बोरा ने प्रथम, साक्षी लटवाल ने द्वितीय एवं चक्षु ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में माक्षी पाण्डेय ने प्रथम, स्नेह भट्ट ने द्वितीय एवं रितेश भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को KV Almora के प्रभारी प्राचार्य बी.राम, द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया ।

उपरोक्त कार्यक्रमों का सफल बनाने हेतु विद्यालय के कर्मचारियों का योगदान रहा ।