जागेश्वर में ,आँनलाइन पार्थिव पूजा हुई शुरू(parthiv poojan)

parthiv poojan

IMG 20200713 WA0006

Started in Jageshwar, parthiv poojan

अल्मोड़ा,13 जुलाई 2020-जागेश्वर धाम में सोमवार को पहला आँन लाइन पार्थिव पूजन(parthiv poojann) की गई.

parthiv poojan

अभी तक यहां लोगों को केवल मंदिर के दर्शन ही कराए जा रहे थे लेकिन श्रावन पक्ष में सोमवार को पहला आँन लाइन पार्थिव पूजन(parthiv poojan) करवाया गया. पुजारी वीडियों काँलिंग के माध्यम से यहां आँन लाइन पूजा अर्चना या पार्थिव पूजन करा रहे हैं.

parthiv poojan

जागेश्वर मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध अष्टम ज्योतिर्लिंग श्री जागेश्वर महादेव के प्रागण में आज सोमवार को लोगों द्वारा मंदिर दर्शन किए जा रहे हैं साथ ही आज ऑनलाइन विधि से पहला पार्थिव पूजन(parthiv poojan) भी किया गया.

अभी तक अन्य पूजाएं ऑनलाइन चल रही थी आज से पार्थिव पूजन भी शुरू हो गया है, आज पंडित गिरीश भट्ट के यजमान का पहला पार्थिव पूजन किया गया .

बताया कि प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के परम शिव भक्त व पंडित हेमंत भट्ट और पंडित गिरीश भट्ट अपने एक यजमान के कल्याण के लिए जागेश्वर धाम के मुख्य मंदिर ज्योतिर्लिंग जागेश्वर मंदिर में 1,25,000 मृत्युंजय जाप शुरू हो गया है .

यजमान द्वारा विडियो कॉलिंग के माध्यम से पूजा मे प्रतिभाग किया गया उनकी पूजा मे पंडित गिरीश भट्ट ने उनके प्रतिनिधि व आचार्य के रूप में पूजन किया .

पूजा में पंडित हेमंत भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य हरिश भट्ट, पंडित निर्मल भट्ट, पंडित कमल भट्ट, पंडित लोकेश भट्ट, पंडित भैरव दत्त, पंडित हरिश भट्ट, पंडित रोहित भट्ट, पंडित कौस्तुबानंद, पंडित सागर भट्ट व अन्य पुजारी गण उपस्थित थे.

अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें , लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

इस वीडियो को भी देखें