Almora- उत्तराखंड जल संस्थान पार्ट टाइम चौकीदार मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान पार्ट टाइम चौकीदार मजदूर यूनियन, जिला अल्मोड़ा ने मंगलवार को अल्मोड़ा शहर के चौघनपाटा गांधी पार्क में अपनी समस्याओं पर ध्यान…

IMG 20220720 WA0000

अल्मोड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान पार्ट टाइम चौकीदार मजदूर यूनियन, जिला अल्मोड़ा ने मंगलवार को अल्मोड़ा शहर के चौघनपाटा गांधी पार्क में अपनी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के बावजूद सही समय पर मानदेय न मिलना कर्मचारियों की समस्या को बढ़ा देता है। सरकार कर्मचारियों की वर्षो से चली आ रही मांगों पर अमल न कर नित नई योजनाओं के नाम पर कर्मचारियों के उत्पीड़न की योजना बना रही है।

कहा कि विभाग को कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने चाहिए। धरने में सभा की अध्यक्षता किशन सिंह भंडारी व संचालन शंकर लाल ने किया। धरना प्रदर्शन में विभिन्न ब्लॉक के पीटीसी मजदूर शामिल थे जिसमे शिव राज सिंह, जमुना दत्त, शंकर लाल, राजेंद्र सिंह, इंद्र सिंह, गोविंद सिंह, जीवन डांगी, बाला दत्त, दलीप सिंह, कृष्ण राम, प्रताप राम, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह नेगी, उमेश चंद्र, गंगा दत्त, कुंवर सिंह आदि शामिल रहे।