दिल्ली। इन दिनों चर्चा के केन्द्र पर रहे अडानी समूह के मुद्दे पर तीसरे दिन भी संसद की कार्रवाई ठप रही। सोमवार को संसद के दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग पर जोर देते हुए हंगामा किया।
बताते चलें कि लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे से प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो पाए। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और शेयर बाजार में उससे जुड़े घटनाक्रम के मुद्दे पर जांच के लिए जेपीसी गठित करने व इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की।