वर्ष 2022 (Year 2022) तक देश को मिल जाएगा नया संसद भवन :- पढ़ें पूरी खबर

the-country-will-get-a-new-parliament-building-by-Year 2022-read-full-news वर्ष 2022 (Year 2022) का शीतकालीन सत्र देश के नए संसद भवन में आयोजित होगा जी हां हम बात कर रहे हैं देश…

Parliament reconstruction

the-country-will-get-a-new-parliament-building-by-Year 2022-read-full-news

वर्ष 2022 (Year 2022) का शीतकालीन सत्र देश के नए संसद भवन में आयोजित होगा जी हां हम बात कर रहे हैं देश के नए संसद भवन की जिसकी नीव 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी रखने जा रहे हैं, नया संसद भवन तकरीबन 850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा।

ALMORA— नशे में धुत चालक ने पोल में टकरा दिया सरकारी वाहन, बेस एरिया की बिजली घंटो रही बाधित

नया संसद भवन मौजूदा संसद भवन के परिसर में ही बनाया जाएगा, वर्ष 2022 (Year 2022) तक इस महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने की सरकार की योजना है ताकि जब राष्ट्र आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा हूं तो देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाए

मौजूदा संसद भवन काफी पुराना एवं सीमित जगह की वजह से छोटा पड़ने लगा है इसीलिए नए संसद भवन की आवश्यकता अरसे से की जाती रही है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार नए संसद भवन का निर्माण आगामी 100 वर्ष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है

बैठकी होली (Baithaki holi)- कुमाऊं में सजने लगी होली की महफिलें

नवनिर्मित संसद भवन में संसद सदस्यों के लिए लाउंज, लाइब्रेरी, समिति कक्ष और भोजन कक्ष भी होंगे, डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे संसद को पेपरलेस बनाने में मदद मिलेगी। नए संसद भवन में 888 लोकसभा और 384 राज्यसभा सदस्य बैठ सकेंगे।मौजूदा भवन में 543 लोकसभा और 245 राज्यसभा सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें