अल्मोड़ा। एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज बैंगलोर में दिनांक 30 नवम्बर को आयोजित पासिंग आउट परेड में खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी पारितोष मनकोटी को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट…
अल्मोड़ा। एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज बैंगलोर में दिनांक 30 नवम्बर को आयोजित पासिंग आउट परेड में खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी पारितोष मनकोटी को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिल गया है I
पारितोष खत्याड़ी निवासी मीरा मनकोटी व रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र सिंह मनकोटी के पुत्र हैं। I पारितोष के पिता कर्नल देवेन्द्र सिंह मनकोटी आर्मी में रहते हुए शौर्य चक्र व सेना मैडल विजेता रहे हैं। पारितोष के चाचा बीएस मनकोटी दवा व्यवसायी है और बैडमिंटन एशोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष है।पारितोष मनकोटी का परिवार मूल रूप से ग्राम असों-मल्लाकोट ,बागेश्वर है।
पारितोष की पासिंग आउट परेड के खुशी के मौके पर उनके चाचा बीएस मनकोटी ,बहन सृष्टि व बहनोई प्रतीक महरा सम्मिलित हुए। पारितोश के फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनने पर लोगों ने मनकोटी परिवार हो बधाईया प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।