अल्मोड़ा, 7 नवंबर 2021
पारितोष जोशी को अल्मोड़ा नगर कांंग्रेस का सदस्यता प्रभारी बनाया गया हैं। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने आज इसकी घोषणा की।
पारितोष जोशी को सौंपे पत्र में जिलाध्यक्ष पाण्डेय ने कहा है कि कांंग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देशानुसार कांंग्रेस का सदस्यता अभियान आयोजित हो रहा है ।
और कांंग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं लम्बे अनुभवों को देखते हुए तथा पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पारितोष जोशी को नगरपालिका क्षेत्र अल्मोड़ा का सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया जाता है। जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि पारितोष जोशी के नगर क्षेत्र में कांंग्रेस के सदस्यता प्रभारी बनने पर कांग्रेस से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।