पाली जिले के सोजत थाना इलाके में मांडा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार सुबह एक नीले रंग के टेंपो से आए दो युवक और एक महिला दो मासूम बच्चों को कच्ची सड़क पर ही छोड़कर भाग गए।
बच्चों की चीख-पुकार करीब 15-20 मिनट तक गूंजती रही, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह 7:30 बजे एक टेंपो में दो आदमी और एक महिला आए थे जो बच्चों को बैग के साथ यहां छोड़कर चले गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर वहां पहुंची घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरपंच भी पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चों को सोजत रोड सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
पुलिस का कहना है कि सोजत क्षेत्र में दो अज्ञात लोग विकलांग दो मासूम बच्चों को सड़क किनारे छोड़कर चले गए। दोनों बच्चों के हाथ पैर पैरालाइज्ड है। उनको दिखता भी नहीं है। करीब 3 साल की लड़की है। वह थोड़ी बीमार है जबकि 2 साल का बच्चा ठीक है।
बच्चों के पास एक नीला बैग भी मिला है , जिसमें उनके कपड़े थे। बच्चों के शर्ट की कॉलर पर ‘श्रीफलोदी 28 गारमेंट कोटा’ और फोन नंबर 2478510 लिखा हुआ है।