चैनल के सीईओ उमेश ने सरकार को दी चुनौती, परेड ग्राउंड में स्टिंग चलाने की अनुमति मांगी

डेस्क | निजी चैनल के सीईओ उमेश कुमार ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए राजधानी के डीएम व एसएसपी से भ्रष्टाचार के स्टिंग को परेड ग्राउंड…

डेस्क | निजी चैनल के सीईओ उमेश कुमार ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए राजधानी के डीएम व एसएसपी से भ्रष्टाचार के स्टिंग को परेड ग्राउंड में बडी स्क्रीन पर चलाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने यह दांव तब खेला है जब सीएम की ओर से कांग्रेस के बयानों के बाद किसी भी प्रकार के स्टिंग होने पर उसे परेड ग्राउंड में चलाने की चुनौती दी थी |इसके बाद उमेश कुमार ने यह मास्टर स्ट्रोक खेला है और राजधानी क्षेत्र के प्रशासन को पत्र लिख अनुमति मांगी है |
उमेश कुमार के इस खत के बाद सरकार के सामने एक बडी चुनौती आकर खड़ी हो गई है कि क्या वह उमेश कुमार को परेड ग्राउंड में भ्रष्टाचार का स्टिंग चलाने की अनुमति देगी?
ऐसे में उमेश कुमार का डीएम व एसएसपी को ई-मेल से पत्र भेजकर भ्रष्टाचार का स्टिंग परेड ग्राउंड में बडी स्क्रीन पर चलाने की अनुमति मांगने के बाद मामला काफी दिलचस्प हो गया है |