बधाई Almora निवासी पारस पाण्डे बने सेना में लेफ्टिनेंट

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2021 Almora के पारस पाण्डे सेना ​में लेफ्टिनेंट बन गये है। आज आईएएमए की पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना…

Paras Pandey, a resident of Patiya in Almora, becomes lieutenant in army

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2021

Almora के पारस पाण्डे सेना ​में लेफ्टिनेंट बन गये है। आज आईएएमए की पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना के हिस्से बने।

गिरीश चंद्र पाण्डे और भावना पाण्डे के पुत्र पारस पाण्डे का परिवार यहा अल्मोड़ा के झिझाड़ मोहल्ले में निवास करता है। पारस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।


पारस ने 2015 में कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की और इंटर की परीक्षा उन्होने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से उत्तीर्ण की।

आज पासिंग आउट परेड के मौके पर उनके पिता गिरीश चंद्र पाण्डे और उनकी माता भावना पाण्डे इस पल के गवाह बने। बताते चले कि आज आयोजित आईएएमए की पासिंग आउट परेड में 321 कैडेटस भारतीय सेना के हिस्से बने हैं।