हालात : लोनिवि को पैराफिट बनवाने के बाद सुध ही नही

सड़क किनारे पड़ा मलबे को लेकर सभासद अमित साह ने विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल अल्मोड़ा। नगर पालिका के लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित…

parapet ka malba utha raha pwd ki karypranali par sawal


सड़क किनारे पड़ा मलबे को लेकर सभासद अमित साह ने विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल


अल्मोड़ा। नगर पालिका के लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

parapet ka malba utha raha pwd ki karypranali par sawal 1


बताते चले कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जाखनदेवी में पैराफिटोें का निर्माण कराया गया। विभाग अपने कराये कार्यो पर कितना गंभीर है इसका पता इससे चलता है कि कार्य ​पूरे हुए महीना भर होने को है लेकिन आज तक निर्माण कार्य का मलबा
और  निर्माण सामग्री हटाया नही गई है। मलबा के किनारे होने से बारिश में यह लोगों के घरों में घुस रहा है। मलबे से रोड संकरी होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। खासकर उत्तराखण्ड सेवानिधि के पास स्थिति और ज्यादा विकट बनी हुई है

amit sah monu

पालिका सभासद अमित साह ने कहा कि इस बाबत उन्होने विभाग को फोन पर काफी समय पूर्व मौखिक सूचना दे दी थी लेकिन विभाग मौन बना हुआ है। उ​न्होने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर फोने नही उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिये विभाग जिम्मेदार होगा।