अल्मोड़ा। कोरोना से लड़ने और जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर अपने अपने क्षेत्रों में जुटे हुए है।
पैरा लीगल वॉलंटियर नीता नेगी विगत सत्ताह से कई इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। नीता ने स्यालीधार,कोसी, दौलाघट व कोसी बाजार दौलाघट, गोविंदपुर,बिमोला, सोमश्वर, कटारमल आईटीबीपी गेट आदि जगहों पर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताने के साथ ही आरोग्य सेतू एप की भी जानकारी भी दी।
उन्होने मजदूरों व ग्रामीणों को निशुल्क मास्क देकर कोरोना से बचाव के बारे में बताया। एक मजदूर का स्वास्थ खराब होने पर हॉस्पिटल में दिखाकर मेडिकल स्टोर से दवाई भी दिलाई। कोसी बाजार में बैंक व दुकान तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाकर लाईन में लगे लगे लोगों को सोशिल डिस्टेन्स का पालन भी कराया गया।
नीता ने लोगों को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत निर्धन लोगो को निशुल्क सहायता प्रदान की जाती है। उन्होने लोगों को बताया कि लॉक डाउन होने के कारण पीड़ितो को कोई परेशानी ना हो इसके लिए वेबसाइट लीगल एड इन्फोर्मेशन सिस्टम www.uklegalaidservices.uk.gov.in वेबसाइट की मदद ली जा सकती है।