वक्फ बिल पर पप्पू यादव के बयान से हंगामा,बोले,” बाप के घर से जमीन लिखाकर आए थे क्या,”

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के लोकसभा वक्फ संशोधन बिल पर भाषण के दौरान हंगामा मच गया। उन्होंने वक्फ बिल पर उन्होंने राजा…

n6586765151743655743134b8e132fab47eb8ada82f738f1ce0766665d83708e0da4845e1a6055d93d2af97

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के लोकसभा वक्फ संशोधन बिल पर भाषण के दौरान हंगामा मच गया। उन्होंने वक्फ बिल पर उन्होंने राजा महाराजाओं और पूर्व राजवाड़े पर निशाना साधा और कहा कि क्या यह अपने बाप के घर से जमीन लिखवा कर आए थे।

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि राजशाहियों और जमीदारों ने अंग्रेजों की दलाली की थी तब जाकर उन्हें यह जमीन मिली थी। इस बयान से सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इसे मुद्दा बना लिया।

उन्होंने उनकी इस बात पर आपत्ति जताई भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने इसकी निंदा करते हुए स्पीकर से निर्दलीय सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी।


वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान इस विधेयक के खिलाफ बोलते हुए पप्पू यादव ने बुधवार को सदन में कहा कि इस्लाम से पहले इस दुनिया में बौद्ध धर्म आया था।

इस देश के गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों पर हमला हुआ था, तब बौद्ध धर्म आया था। बौद्ध ने सर्वधर्म समभाव और वसुदेव कुटुंबकम की परिकल्पना की थी।

इस्लाम ने जमीनों पर कब्जा किया गरीब और मूल आदिवासियों की जमीन जमींदारों और राजवाड़े के पास कैसे चली गई? इस पर कोई बात नहीं करता। अंग्रेजों की दलाली की वजह से ही जमीन उन्हें मिली है।


पप्पू यादव ने आगे कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने हिंदुओं को बचाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी थी।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मंडल कमीशन के खिलाफ कमंडल लाए थे। सांसद ने आरोप लगाया कि उस समय लगभग 13 हजार ओबीसी का कत्लेआम किया गया। यह भी कहा कि बीजेपी आरक्षण, जाति जनगणना और एससी-एसटी अधिकारों का विरोध करती है।


उन्होंने यह भी कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि महिलाओं की सुरक्षित करने के लिए बिल लाए हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि महिलाओं का आरक्षण बिल क्यों नहीं लाते हैं क्योंकि दलित और पिछड़ा वर्ग महिलाओं को आरक्षण नहीं देना चाहता। बिहार में मुसलमान को टिकट नहीं दिया जाता।


पप्पू यादव की रजवाड़ों को लेकर की गई टिप्पणी से संसद में कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई। सत्ता पक्ष के सांसद उनका विरोध करने लगे।

उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने इस बयान को बेहूदगीभरा करार दिया। उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। हालांकि, स्पीकर की चेयर पर बैठे दिलीप सैकिया ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की।