पापा ड्रम में हैं…तीन साल की मासूम चीखती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी उसकी बात

मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का मामला हर दिन नए खुलासों के साथ और भी चौंकाने वाला बनता जा रहा है।…

n6567296091742467910612dc2856691f45ca42337e78a93aaa150f703a539763b57c4c1eeebf6c14a63ade

मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का मामला हर दिन नए खुलासों के साथ और भी चौंकाने वाला बनता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, सौरभ की छह साल की बेटी लगातार पड़ोसियों से कहती रही कि “पापा ड्रम में हैं,” लेकिन किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। जब पुलिस ने जांच की, तो उसी ड्रम से सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद हुए।

सौरभ अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने के लिए 4 मार्च को मेरठ आए थे, लेकिन इसी दिन उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डाल दिया गया और उसे सीमेंट से भर दिया गया, ताकि कोई उसकी सच्चाई का अंदाजा न लगा सके। इस नृशंस हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घर छोड़कर छुट्टियां मनाने चले गए।

घर के मालिक ने जब कमरे को खाली करने के लिए मजदूरों को भेजा, तो ड्रम उठाने में दिक्कत हुई। जब मजदूरों ने ड्रम खोलकर देखा, तो उसमें से तेज बदबू आ रही थी। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उससे पहले ही मुस्कान अपने माता-पिता के घर चली गई थी। इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई जब मुस्कान की मां ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी ने खुद बताया था कि उसने सौरभ को मार डाला।

सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच तनाव था। सौरभ ने अपने परिवार को छोड़कर मुस्कान के साथ अलग रहना शुरू कर दिया था। बाद में सौरभ को यह पता चला कि मुस्कान का साहिल के साथ अवैध संबंध है, जिससे उनके रिश्ते में और तनाव आ गया। हालांकि, अपनी बेटी की परवरिश के लिए सौरभ ने तलाक नहीं लिया और दोबारा मर्चेंट नेवी में शामिल हो गए। लेकिन मुस्कान और साहिल ने मिलकर साजिश रची और सौरभ की हत्या कर दी।

सौरभ की मां ने आरोप लगाया कि मुस्कान के माता-पिता पहले से इस अपराध की जानकारी रखते थे और अब मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस इस नृशंस हत्या की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।