लमगड़ा के भांगादेवली के पंकज मुस्यूनी को बधाई, नीट(NEET) परीक्षा की क्वालीफाई, माता के सपनों को किया साकार

Congratulations to Pankaj Musuni of Bhangadeoli of Lamgada, qualifying the NEET exam, realizing the dreams of the mother अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2022- लमगड़ा ब्लाँक के…

Congratulations to Pankaj Musuni of Bhangadeoli of Lamgada, qualifying the NEET exam, realizing the dreams of the mother

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2022- लमगड़ा ब्लाँक के भांगा देवली निवासी पंकज मुस्यूनी ने नीट(NEET) परीक्षा क्वालीफाई कर अपने क्षेत्र और गांव और जिले का नाम रोशन किया है।

पंकज सिंह मुस्यौनी ने 720 में से ऑल इंडिया स्तर पर 560 नंबर हासिल किए हैं।


पंकज ने पिछले वर्ष भी यह परीक्षा(NEET) उत्तीर्ण की थी परन्तु सरकारी सीट नहीं मिलने से वह MBBSमें प्रवेश नहीं ले सके। तह उन्होंने 548 नंबर हासिल किए थे। उन्होंने 2020 में जीआईसी गंगानगर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
बेहत सामान्य आर्थिक स्तर वाले पंकज के पिता त्रिलोक सिंह मुस्यूनी का निधन तब हो गया था जब वह कक्षा 8 में पढ़ते थे। इसके दो अन्य छोटे भाई भी हैं।


पंकज के स्कूल के एनसीसी शिक्षक तारा सिंह बिष्ट ने बताया कि पिता के निधन के बाद परिवार के लालन पालन की जिम्मेदारी उसकी माता भावना मुस्यूनी पर आ गई।
पंकज ने स्वयं माता के साथ खेती बाडी में हाथ बटाया और इण्टरमीडिएट 2020 में लमगडा़ ब्लॉक में टॉपर रहा।

घर पर ही की नीट (NEET)की तैयारी

पंकज ने घर पर ही स्वयं तैयारी की 2021 में नीट पेपर में 720 न0 में से 548 न0 लाया मगर सरकारी मेडीकल कॉलेज में MBBS की सीट न मिलने के कारण निराश होने की बजाय फिर घर पर ही तैयारी से इस बार 720 में से 560 नंबर लाया है।

Neet
पंकज मुस्यूनी

एनसीसी शिक्षक तारा सिंह बिष्ट ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक राइका गंगानगर मोतियापाथर में अध्ययन किया। वह एनसीसी का बेस्ट कैडेट रहा है।
विद्यालय के छात्र पंकज की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, प्रधानाचार्य विजय कुमार जोशी, जानकी जोशी सहित गंगानगर जीआईसी के सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर कर पंकज को बधाई दी है।

पंकज मुस्यूनी


इधर विधायक मोहन सिंह महरा, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, सुभाष पांडेय सहित सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पंकज को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पेपर लीक व नौकरियों की बंदरबांट के खिलाफ सड़क पर उतरा युवा, प्रधानमंत्री से की यह मांग

See video here