Murder case filed against two in Pankaj Lamba death case
हरिद्वार, 07 दिसंबर 2020
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश करवाने वाले पंकज लांबा (Pankaj Lamba) की मौत मामले में पुलिस ने 2 दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज लांबा (Pankaj Lamba) की बीते शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
पूर्व विधायक स्वर्गीय जीना के बड़े भाई ने सल्ट (Sult Almora) से चुनाव लड़ने पर जताई सहमति
बीते रविवार को मृतक की पत्नी ज्योति ने रानीपुर कोतवाली में कासिम निवासी गढ़ रानीपुर, मानव निवासी सुमन नगर समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें ज्योति ने आरोप लगाया कि सुमन नगर में उनका मकान बन रहा है। मानव और कासिम उनके घर आकर कहा कि निर्माणाधीन भवन की साइट से सामान चोरी हो रहा है। चोरी की बात सुनकर उनके पति पंकज लांबा (Pankaj Lamba) दोस्तों के साथ चले गए।
रानीपुर कोतवाली निरीक्षक योगेश देव ने बताया मृतका की पत्नी की तहरीर पर लांबा के दो दोस्तों मानव व कासिम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।