अल्मोड़ा में पंकज बने जूनियर हाईस्कूल शिक्षक‌ संघ के अध्यक्ष,पुष्कर को मंत्री की जिम्मेदारी

Pankaj became the president of Junior High School teachers union in Almora, Pushkar got the responsibility of minister अल्मोड़ा: राजकीय‌ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का…

Pankaj became the president of Junior High School teachers union in Almora, Pushkar got the responsibility of minister

अल्मोड़ा: राजकीय‌ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का जनपद अल्मोड़ा का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन सम्पन्न हुआ।


अधिवेशन में मुख्य अतिथि विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी उपस्थित रहे। विधायक ने संगठन के मांगपत्र पर पूर्ण सहमति जताई गई। इस मौके पर जनपद की नयी कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।


जिसमें पंकज पांडेय-अध्यक्ष, रघुवीर सिंह बिष्ट – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुष्कर सिंह – मन्त्री, अमित शर्मा- कोषाध्यक्ष, कैलाश चन्द्र जोशी – वरिष्ठ – संयुक्त मन्त्री निर्विरोध निर्वाचित हुए।


निर्वाचन प्रक्रिया प्रान्तीय महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला, पर्यवेक्षक रमेश रावत, दीपेन्द्र भट्ट, दर्शन सिंह कार्की ने निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराये।