सराहनीय: कोरोना की दहशत(panic) के बीच ग्राम प्रधान ने घर-घर चलाया जागरुकता अभियान

Panic corona

IMG 20200323 WA0048

बेतालघाट/ नैनीताल: कोराना वायरस के आतंक(panic) के बीच बेतालघाट के नौघर ग्राम प्रधान महेंद्र गिरी गोस्वामी ने अनौखी शानदार पहल की है.

उन्होंने फार्मेसिस्ट सतिकला गोस्वामी व आशा कार्यकर्ती विमला उप्रेती के गांव के हर तोक तक पहुंचकर ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर के बारे में जानकारी दी.

ग्राम प्रधान महेंद्र गोस्वामी ने कहा कि जल्द ही असहाय व बेरोजगार लोगों को जल्द ही निशुल्क मास्क व सेनेटाइजर अपने निजी स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अब संक्रमण कहीं भी हो सकता है इसलिए हमें सतर्क व सावधान रहना होगा.गांव में जागरुकता की उनकी फोटो भी वायरल हो रही है.