गुलदार की दस्तक से दहशत , स्कूटी सवार पर किया हमला

उत्तराखंड में हर रोज गुलदार की दस्तक से लोगों में भय का माहोल बना हुआ है। पौड़ी गढ़वाल व श्रीनगर के साथ ही अब चमोली…

guldar 1521879555

उत्तराखंड में हर रोज गुलदार की दस्तक से लोगों में भय का माहोल बना हुआ है। पौड़ी गढ़वाल व श्रीनगर के साथ ही अब चमोली में भी गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत फैली हुई है। वही श्रीनगर गढ़वाल में बुधवार की रात के समय आंचल डेयरी के समीप गुलदार ने स्कूटी सवार पर हमला करने की प्रयास किया स्कूटी सवार ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है।

इसके साथ ही शहर के अलग अलग हिस्सों में भी पिंजरे लगाए गए है। वही बीते दिनों श्रीनगर मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल परिसर में गुलदार के घुसने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था इसमें गुलदार अस्पताल परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया।

वही चमोली जिले के तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में लेपर्ड दिखने की दिखाई देने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में लेपर्ड को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे पता चल पाएगा की लेपर्ड है या स्नो लेपर्ड।