panic-a-pig-attacked-an-elderly-man
अल्मोड़ा, 27 नवंबर 2020- अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के वड्यूरा गांव में जगली सुअर ने अधेड़ को घायल कर दिया| वह गांव के जंगल में जानवरो को चराने गया था|
उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 73527, आज मिले 530 नये संक्रमित, 5 की मौत
हमले में वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।(Panic)
जानकारी अनुसार वड्यूरा गांव निवासी हरीश राम (44) अपने जानवरो को चराने जंगल गया था। लेकिन इसी बीच घात लगा कर बैठे जंगली सुअर ने अचानक उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।(Panic)
पास में ही मौजूद हरीश की पत्नी ने शोर गुल कर सुअर को भगाया। जिसके बाद परिजन 108 कि मदद से उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार किया गया|डाक्टरों के अनुसार मनीष को कई खरोचें है पर स्थिति खतरे से बाहर है|