पिथौरागढ़ में पानी के संकट को लेकर पानी पंचायत ने उठाया ये कदम

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से जुड़ी योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामीण इलाकों में गम्भीर पेयजल होने की बात कहते हुए जनमंच सोर ‘ पानी…

IMG 20230303 WA0011

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से जुड़ी योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामीण इलाकों में गम्भीर पेयजल होने की बात कहते हुए जनमंच सोर ‘ पानी पंचायत’ ने महाप्रबंधक, उत्तराखंड पेयजल संसाधन संस्थान नैनीताल से समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। एक ज्ञापन के जरिए संगठन ने सभी पेयजल पंपों को पूरी क्षमता के साथ चलाने का निर्देश देने मांग की है।


विभागीय अधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कई मसले उठाए गए हैं। कहा गया है कि सूचना अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में विभिन्न लिफ्ट पेयजल योजनाओं से 16 एमएलडी से अधिक पानी मिल रहा है।

वहीं पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में 12 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। पानी पंचायत का कहना है की ऑल वेदर रोड निर्माण में क्षतिग्रस्त हुए घाट पंपिंग योजना के पाइपों को करोड़ों की लागत से बदला गया और अब पेयजल आपूर्ति 2.5 एमएलडी की जा रही है, जबकि पूर्व में लगभग 3 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही थी। ऐसे में पानी पंचायत ने शक जताया है कि विभाग द्वारा पूरी क्षमता के साथ पेयजल पंपों का संचालन नहीं किया जा रहा है और पानी की आपूर्ति कम की जा रही है।


पानी पंचायत ने पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए घाट, हुड़ेती व अन्य पम्पिंग योजना‌ओं को पूरी क्षमता के साथ चलाए जाने का निर्देश देने की मांग की है।
संगठन ने समस्या का समाधान जल्द न होने पर आम जनता के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन भेजने वालों में पानी पंचायत के संयोजक भगवान सिंह रावत और सह संयोजक व पूर्व सभासद सुबोध सिंह बिष्ट शामिल हैं।