Pandkhola Lower Mall Road: Name NH, condition crisp
जन-सरोकारों व जनहित को लेकर विभाग कितना टालू रवैया अपनाते हैं, अल्मोड़ा की पांडेखोला लोअर माल रोड (Pandkhola Lower Mall Road)इसकी जीती जागती तस्वीर है।
यहां एनएच और सीवर कार्य देखने वाले दोनों विभाग मौन हैं और खस्ताहाल सड़क दुघर्टना को दावत दे रही है।
अल्मोड़ा, 31 जुलाई 2022- जन-सरोकारों व जनहित को लेकर विभाग कितना टालू रवैया अपनाते हैं, अल्मोड़ा की पांडेखोला लोअर माल रोड (Pandkhola Lower Mall Road
यहां एनएच और सीवर कार्य देखने वाले दोनों विभाग मौन हैं और खस्ताहाल सड़क दुघर्टना को दावत दे रही है।
सड़क दोपहिया वाहनों के लिए तो खतरनाक हो चुकी है कभी भी कोई दुर्घटना इस क्षेत्र में हो सकती है।
अल्मोड़ा लोअर माल रोड (Pandkhola Lower Mall Road)में पांडेखोला पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर यह नजारा देखा जा सकता है, यहां सड़क में गड्ढे और टूट चूके सीवर लाइन के चैम्बर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। इसकी चिंता ना तो एनएच को है और ना ही सीवर कार्य देखने वाले विभाग को।
सामाजिक कार्यकर्ता केशव कांडपाल ने बताया कि इस मार्ग पर वाहनों का काफी दबाव है, एनएच होने के चलते हर दिन काफी वाहन यहां से गुजरते हैं, रिहायशी इलाकों के लोग भी दोपहिया वाहनों से भी चलते हैं लेकिन बरसात में जहां गड्ढे पानी से भर गए हैं वहीं टूट चुके चैम्बरों में फंस कर कोई भी दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है।
उन्होंने कहा कि विभागों की उदासीनता से लोगों में आक्रोश व नाराजगी है यदि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।