पंचेश्वर पुल की जर्जर हालत दे सकती है अनजान हादसे को दावत

एक मात्र पुल से आवागमन करते हैं लोग नकुल पंत  चम्पावत।मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचेश्वर बांध को बनने में कितना समय लगेगा ये तो…

IMG 20190129 WA0002

एक मात्र पुल से आवागमन करते हैं लोग

नकुल पंत 

चम्पावत।मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचेश्वर बांध को बनने में कितना समय लगेगा ये तो कोई नही जानता पर सरयू नदी पर बने झूला पुल की हालत कब सुधरेगी यह जरूरी है।  जिला चम्पावत के पंचेश्वर में  बना झूलापुल जीर्णशीर्ण हालत में  है। बार बार ग्रामीणों के कहने बाद भी प्रशासन आंखे मूंद कर बैठा है।

IMG 20190129 WA0000

लोगों को दूर गांवों तथा मंदिर के दर्शन करने में हर वक्त पुल का खतरा सताता रहता है।पुल के हालात तो दूर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के चलने के लिए रास्ता बेहद उबड़-खाबड़ है।पूर्व से ही ग्रामीणों द्वारा पुल की मरम्मत करने की मांग उठाई जा रही है लेकिन सत्ता की सनक में बैठे नेताओं को कोई असर नही है।

IMG 20190129 WA0001

ग्रामीणों का कहना है कि झूला पुल से सेल, तडेमियां, सल्ला, आदि स्थानों के ग्रामीण जान हथेली में रख पुल से आवागमन करने को मजबूर हैं। पंचेश्वर में पुल के पार दूसरी तरफ चौखाम बाबा का मंदिर स्थित है ,लोगों के आस्था का केंद्र शिव मंदिर जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं । पुल की जर्जर स्थिति को देख उन्हें भी डर कर गुजरना पड़ रहा है। आंखिर कोई अनजान हादसा होगा क्या तब मूक प्रशासन जागेगा।