पंचेश्वर से उत्तरकाशी तक जन संवाद यात्रा शुरू

गैरसैण राजधानी सहित कई मुद्दों को लेकर आयोजित हो रही है यह यात्रा लोहाघाट। उत्तराखंड के विभिन्न सवालो को लेकर जान संवाद यात्रा यहाँ पंचेश्वर…

IMG 20181010 WA0025

गैरसैण राजधानी सहित कई मुद्दों को लेकर आयोजित हो रही है यह यात्रा

लोहाघाट। उत्तराखंड के विभिन्न सवालो को लेकर जान संवाद यात्रा यहाँ पंचेश्वर से शुरू हो गई है।यह यात्रा पंचेश्वर से शुरू होकर उत्तरकाशी में समाप्त होगी। स्थायी राजधानी गैरसैण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित इस यात्रा के आगाज के समय विभिन्न संघर्षशील संगठनों, दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 15 दिवसीय इस यात्रा में लोगो से संवाद कर राज्य के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की जायेगी । यात्रा के प्रारंभ में पंचेश्वर में आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर राज्य गठन की अवधारणा को ख़त्म करने का आरोप लगाया। गैरसैण राजधानी संघर्ष समिति के संयोजक चारु तिवारी ने कहा कि गैरसैण केवल एक जगह नहीं है। आंदोलनकारी जब गैरसैण को राजधानी बनाने की बात करते है तो इसमें पूरे पहाड़ के विकास की कल्पना होती है। और इससे आंदोलनकारियो की सत्ता के विकेंद्रीकरण की भावना नजर आती है। वक्ताओं  ने पंचेश्वर बांध को एक बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि इससे एक भरी पूरी संस्कृति को ख़त्म करने की साजिश की जा रही है। । यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि हमें बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि एक पूरी साजिश के तहत पहाड़ को ख़त्म करने की साजिश हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार पहाड़ की बेशकीमती जमीन उद्योगपतियों के हवाले कर देना चाहती है । 

IMG 20181010 WA0022

जनसभा को वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल, , उमेश तिवारी ‘विश्वास’, नारायण सिंह रावत, आनंदी वर्मा , रुपेश कुमार, मोहित डिमरी आदि ने भी संबोधित किया। प्रदीप सती के संचालन में आयोजित सभा में  प्रेरणा गर्ग, नारायण सिंह रावत, गोविंदी वर्मा, लक्ष्मण सिंह, कमल मठपाल, शिवराज सिंह बनौला आदि लोग मौजूद रहे।