Uttarakhand : ग्राम प्रधानों को मिलेंगे 10 हजार तो जिप अध्यक्ष को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा, सीएम धामी ने की यह घोषणा

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री धामी सभी नाराज पक्षों को खुश करने की कोशिशों में लग गये हैं। और अब वह पूरी तैयारी के साथ मैदान…

Panchayat representatives will get these facilities in Uttarakhand

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री धामी सभी नाराज पक्षों को खुश करने की कोशिशों में लग गये हैं। और अब वह पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहते है। आज मुख्यमंत्री धामी के द्वारा ग्राम प्रधानों से लेकर जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए तक बड़ी घोषणाएं की गई।

प्रधानों को मिलेगी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना समय में ग्राम प्रधानों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए आज उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया। पुष्कर सिंह धामी ने कहा की “लगातार हमारे ग्राम प्रधान संगठनों की ओर से यह बात आती थी कि उनके द्वारा कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों मैं काम किया गया है। मैं आज आपको कोरोना काल में किए गए आपके इस सराहनीय कार्य के लिए ₹10000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करता हूं।”

ग्राम पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्य मंत्री का दर्जा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पहले जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाता था, हमारी सरकार भी उन को राज्यमंत्री का दर्जा देगी।