shishu-mandir

पंचायत वित्त आवंटन(Panchayat Finance Allocation) में फेरबदल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नाराज,कहा क्षेत्र पंचायतों को अलग थलग करने की शाजिश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Panchayat Finance resentment over reshuffle of Panchayat Finance Allocation

saraswati-bal-vidya-niketan

दन्या/अल्मोड़ा: विकासखंड धौलादेवी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा केबिनेट बैठक में लिए गए पंचायत वित्त आवंटन(Panchayat Finance Allocation) के फेरबदल के फैसले का विरोध किया है.

धौलादेवी विकासखंड मुख्यालय में एकत्र हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वित्त में किए गए कटौती को लेकर असहमति व्यक्त की और उन्होंने राज्य सरकार को पुरानी व्यवस्था के आधार पर 35 प्रतिशत ग्राम पंचायत, 35 प्रतिशत जिला पंचायत तथा 30 प्रतिशत क्षेत्र पंचायतों को वित्त आवंटन करने की मांग की.

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा क्रमशः 70 ,20,10 प्रतिशत वित्त आवंटन (Panchayat Finance Allocation)का तुगलकी फरमान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायतों का बजट काट कर विकास की धारा से अलग करने की कोशिश की गई है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

जल्द फैसले को वापस न लेने की दशा में विरोध प्रदर्शन तेज किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेनिंग का ध्यान रखा गया.विरोध प्रदर्शन में प्रमुख नेहा बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश जोशी, शेखर पांडेय, मेघा कांडपाल, योगेश भट्ट, मंजू नैनवाल, प्रताप बिष्ट, भावना पंत, बिशन भेसोड़ा, खष्टी बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद, मनीष नेगी, दीपा भट्ट व विनीता टम्टा आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे.