shishu-mandir

पंचायत चुनाव— प्रथम चरण के लिए मतदान कल: 197244 मतदाता करेंगे 1603 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला: किस ब्लाक मे कितने प्रत्याशी— जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। लोकतंत्र में छोटी सरकार के लिए प्रथम चरण के चुनाव कल संपन्न होंगे। जिले के हवालबाग, धौलादेवी, लमगड़ा व ताकुला विकासखंडों में प्रथम चरण में चुनाव संपन्न होने है। इन चारों विकासखंडों से ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत के 481 पदों के लिए 1603 प्रत्याशी मैदान में है। ​197244 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर 1603 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

new-modern
gyan-vigyan


प्रथम चरण के चुनाव संपन्न कराने के​ लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। बीते दिवस शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार को चारों विकासखंडों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। शनिवार यानि कल प्रथम चरण के चुनाव के लिए 464 मतदेय स्थल बनाये गये है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। कुल 197244 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 95084 महिलायें तथा 102160 पुरूष शामिल हैं।


विकासखण्ड हवालबाग में ग्राम प्रधान के कुल 126 पदों में से 31 निर्विरोध व 03 पदों पर नामाकंन अप्राप्त रहने से अब कुल 92 पदों के लिए कुल 281 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 40 पदों में से 02 पदो पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने जाने पर अब 38 पदों के लिए कुल 119 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार विकासखण्ड धौलादेवी में ग्राम प्रधान के कुल 110 पदों में से 14 उम्मीदवार निर्विरोध, 03 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने से अब 93 पदों के लिए 259 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 40 पदों में से 06 पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद अब 34 पदों के लिए कुल 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान है। विकासखण्ड ताकुला में ग्राम प्रधान के 89 पदों में से 16 पदों में निर्विरोध व 1 पद पर नामाकंन अप्राप्त होने के कारण अब 72 पदों के लिए कुल 200 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 37 पदों में से 08 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होने के अब 29 पदों के लिए कुल 288 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विकासखण्ड लमगड़ा में 103 पदों में से 31 पदों में निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद अब कुल 72 पदो के लिए 197 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 40 पदों में से 07 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 33 पदों के लिए कुल 95 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रथम चरण में चारों विकासखण्डों के जिला पंचायत सदस्य के 19 पदों में से 1 पद पर निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद 18 पदों के लिए कुल 69 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।