पंचायत चुनाव: अल्मोड़ा में ग्राम प्रधान के लिए 2911 ने ठोकी ताल, सदस्य क्षेत्र पंचायत में कुल पदों के सापेक्ष तीन गुना अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में

अल्मोड़ा। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार—प्रसार तेज कर दिया है। संभावित प्रत्याशी घर—घर जाकर लोगों को अपने पक्ष में…

panchayat chunav

अल्मोड़ा। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार—प्रसार तेज कर दिया है। संभावित प्रत्याशी घर—घर जाकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लुभाने लगे है। पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दें प्रमुख रूप से छाऐं हुए है।
पंचायती चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ब्लाकों से वार्ड मेंबर, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत के कुल नामांकनों की सूची सामने आ चुकी है। 22 सितंबर को छोड़कर 20 से 24 तक चली नामांकन प्रक्रिया में सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 8242 पदों के लिए 2774 ने नामांकन कराया है। ग्राम प्रधान के लिए 1160 पदों के सापेक्ष 2911 ने नामांकन कराया है। जबकि सदस्य क्षेत्र पंचायत के 391 पदों के लिए 1318 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। यानि कुल पदों के सापेक्ष साढ़े तीन गुना अधिक प्रत्याशी इस बार सदस्य क्षेत्र पंचायत में अपना भाग्य आजमा रहे है। इसके अलावा सदस्य जिला पंचायत के कुल 45 पदों के लिए 214 प्रत्याशी मैदान में है। सदस्य जिला पंचायत की कुछ सीटों में इस बार कई दिग्गज आमने—सामने है। कुछ सीटों में आधे दर्जन से अधिक
प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।