अल्मोड़ा। उत्तराखंड में आगामी दो महीने के भीतर त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव आयोजित होने की संभावना है। सहकारिता सचिव उत्तराखंड के अनुसार विभाग चुनाव आयोजित करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा राज्य निर्वाचन आयोग से वार्ता जारी है। हालांकि अभी तक चुनावों की तिथि तय नहीं हुई, लेकिन आगामी दो महीने के भीतर पंचायतों के चुनाव करा लिए जाएंगे।
बताते चलें कि उत्तराखंड में लगभग 7832 ग्राम पंचायतें, 3162 क्षेत्र एवं 385 जिला पंचायतें हैं। प्रदेश सरकार ने पूर्व में इन निकायों के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर प्रशासन नियुक्त किए थे। वहीं निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को ही पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किया गया था जिनका कार्यकाल जून के दूसरे सप्ताह तक खत्म हो रहा है।