पंचायत चुनाव अपडेट: तृतीय व अंतिम चरण में 55 फीसदी हुआ मतदान, 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद, कहां कितनी हुई वोटिंग जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

पंचायत चुनाव अपडेट: तृतीय व अंतिम चरण में 55 फीसदी हुआ मतदान, 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद, कहां कितनी हुई वोटिंग जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव—2019 के तृतीय व अंतिम चरण के लिए आज हुए मतदान के साथ ही चुनाव संपन्न हो गये है। चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आगामी 21 अक्टूबर को खुलेगा।
बुधवार को तृतीय व अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। 131335 मतदाताओं में से 73429 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि तृतीय चरण में कुल 55.91 फीसदी वोटिंग हुई। छोटी सरकार चुनने के लिए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक उत्साह दिखा। तीनों विकासखंडों सल्ट, भिकियासैंण व स्याल्दे तथा लमगड़ा ब्लाक के बूथ् संख्या 60 जाख तिवाड़ी में दोबारा हुए मतदान में कुल 39747 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि 33682 पुरुषों ने वोट डाला। बता दे कि तीनों चरणों में महिलाएं वोट के मामले में पुरुषों से आगे रही। सल्ट में 60, स्याल्दे में 55 तथा भिकियासैंण में 48 फीसदी मतदान हुआ। जबकि जाख तिवाड़ी बूथ में 48 फीसदी मतदान हुआ। कुल 215 में 104 लोगों ने ही वोट डाला।

यहां देखे सूची—