पंचायत चुनाव : ग्राम सभा माल के प्रधान पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

अल्मोड़ा। नगर की सीमा से सटे ग्राम सभा माल में इस बार ग्राम प्रधान पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यह सीट लोकसभा सांसद अजय टम्टा के…

panchayat chunav

अल्मोड़ा। नगर की सीमा से सटे ग्राम सभा माल में इस बार ग्राम प्रधान पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यह सीट लोकसभा सांसद अजय टम्टा के गृह क्षेत्र के समीप होने से चर्चाओं में है। तीनो ही उम्मीदवारों ने प्रचार के लिये दिन रात एक किया हुआ है। उम्मीदवार घर—घर जाकर लोगों से अपना पक्ष रखते हुए लोगों से मतदान की अपील कर रहे है। अनाज की बाली चुनाव निशान के साथ चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रधान पद के प्रत्याशी प्रतेश पाण्डेय का कहना है कि गांव, गरीब व किसान की बात तो होती है लेकिन धरातल पर इस पर कार्य कम ही होता है। उन्होने कहा कि वह जीते तो क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जीतने पर क्षेत्र के विकास के लिये समन्वित प्रयास करने की बात उन्होने की। प्रधान पद पर ताल ठोक रहे हरीश बिष्ट आईसक्रीम चुनाव निशान के साथ मैदान में है। उन्होने कहा कि गांव में आज बेरोजगारी प्रमुख समस्या बन कर उभर रही है। हजारों युवा नौकरी के लिए भटक रहे है इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयास तथा गांव को आगे बढ़ाना होगा। अनानास चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी ताल ठोक रहे प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह का कहना है कि वह गांव के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे तथा गांव के विकास को आगे ले जाने में प्रयासरत रहेंगे। गौरतलब है कि आगामी 5 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव होने है। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत होने का दावा किया है।

https://uttranews.com/2019/09/30/wow-mini-kashmir-players-won-bronze-in-boxing-competition-held-in-paraguay/