पंचायत चुनाव रिजल्ट— अल्मोड़ा के खेती बीडीसी सीट से शेखर पांडे बने सदस्य

पंचायत चुनाव रिजल्ट— अल्मोड़ा के खेती बीडीसी सीट से शेखर पांडे बने सदस्य

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। पहले डेढ़ घंटे में कई ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के परिणाम घोषित हो चुका है।


धौलादेवी ब्लॉक के खेती क्षेत्रपंचायत सीट से शेखर पांडे बीडीसी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। उनके जीत की सूचना मिलते हुए समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। शेखर को कुल 338 मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी आनन्द राम को 167 मतों से पराजित किया।
पूरे परिणाम के लिए बने रहे उत्तरा न्यूज के साथ आप परिणाम http://secresult.uk.in पर भी देख सकते हैं।