पंचायत चुनाव रिजल्ट— धौलादेवी के नैनोली से जीते बसंत भट्ट यहां देखिए इस ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का अब तक का चुनाव परिणाम

पंचायत चुनाव रिजल्ट— धौलादेवी के नैनोली से जीते बसंत भट्ट यहां देखिए इस ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का अब तक का चुनाव परिणाम

basant bhatt

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। पहले तीन घंटे में कई ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के परिणाम घोषित हो चुका है।
धौलादेवी ब्लॉक के नैनोली ग्राम पंचायत से बसंत भट्ट चुनाव जीत गए हैं। वह 14 वोटों से चुनाव जीते हैं। उनके निकटवर्ती रंजीत सिंह को 149 मत हासिल हुए जबकि बसन्त को 163 मत प्राप्त हुए। पूरे परिणाम के लिए बने रहे उत्तरा न्यूज के साथ

यहां देखे सूची

dhouladevi1