Update-पंचायत चुनाव रिजल्ट— अल्मोड़ा के चौखुटिया के बैरती में आया बीडीसी का पहला रिजल्ट अशोक कुमार ने हासिल की जीत

Panchayat Election Result – Ashok Kumar wins BDC’s first result in Barati of Chowkhatia, Almora

IMG 20191021 WA0010

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। पहले डेढ़ घंटे में कई ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के परिणाम घोषित हो चुका है। चौखुटिया ब्लॉक के बैरती से बीडीसी का पहला रिजल्ट आया है। चौखुटिया बैरती अनारक्षित से अशोक कुमार ने जीत हासिल की। उन्हें 241 रनर अप मनोज त्रिपाठी को 181 मत मिले। उन्होंने 60 मतों से जीत हासिल की। उनके जीत की सूचना मिलते हुए समर्थकों में खुशी की लहर छा गई।
पूरे परिणाम के लिए बने रहे उत्तरा न्यूज के साथ आप परिणाम http://secresult.uk.in पर भी देख सकते हैं।
उत्तरकाशी की पहले डेढ़ घंटे की सूची