तहसीलदार प्रेमबल्ल्भ नौटियाल ने बताया कि मंगलवार को प्रधान का रिजल्ट घोषित होने के चलते गांव में जीते हुए प्रधान के समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा था। मृतक टीका सिंह भी जीते हुए प्रत्याशी का समर्थक था। इसी दिन हारे हुए ग्राम प्रधान के एक समर्थक सुंदर लाल ने शाम को टीका को अपने घर पर बुलाया था। जहां दोनों के बीच चुनाव को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके टीका सिंह को कई गंभीर चोटे आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। तहसीलदार ने प्रथमदृष्टया मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा होना बताया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पंचायत चुनाव: चुनावी रंजिश के चलते ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीण शव को लेकर बैठे धरने में — दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डेस्क। उत्तरकाशी जिले के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में चुनावी रंजिश में एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच…