पंचायत चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

पंचायत चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु


अल्मोड़ा:- पंचायत चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गई है| अल्मोड़ा में 1165 ग्राम पंचायत, 391बीडीसी सदस्य व 45 जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम साेमवार को घोषित किया जाएगा| सुबह 8 बजे मतगणना केन्द्रों में सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर मतगणना का काम शुरु किया गया| अल्मोड़ा जिले के सभी 11 मतगणना केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु की गई पास धारकों को पूरी चेकिंग के बाद ही केन्द्रों में जाने की अनुमति दी गई|परिणामों की सटीक जानकारी के लिए लगातार बने रहें उत्तरा न्यूज के साथ|